बारिश के मौसम में करंट लगने की बहुतायत घटनाएं हो रही हैं। कहीं टूटी पड़ी तारें खतरा बन रही हैं तो, कहीं बिजली के खम्भो में करंट उतर रहा है। ये तारें और खंभे जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। इन्हें छूने या इनके संपर्क में आने से बचें, और दूसरों को भी इनसे दूर रहने की समझाइश दें। सुरक्षा ही बचाव है। सतना पुलिस ने भी इस पर एडवायजरी जारी की है, और एक वीडियो शेयर कर बताया है कि, किस तरह बिजली के खम्भे खतरा बन रहे हैं। वीडियो देखें और खतरे को समझें । खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं।