मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में योजनाओं का लाभ उठाए, प्राभरी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 25 at 4.25.25 PM 1

 

कार्यालयों का चक्कर किसी भी हितग्राहियो को लगाने की अब जरूरत नहीं

देवसर निवास.पापल में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन अभियान शिविर,निवास क्षत्रावास का किया गया निरीक्षण

सिंगरौली/ निवास 24 सितम्बर 2022/खनिज साधन व श्रम मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम पचायत क्षेत्र निवास,पापल में आयोजित मुख्यमंत्री जन अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। हितग्राहियो से केद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,एसडीएम देवसर विकास सिंह,आदिमजाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त संजय खेडकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष निवास जय प्रकाश साहू, पूर्व जनपद सदस्य रामकैलाश साहू, वंशबहादुर सिंह,निवास मंडल संयोजक व शोसल मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद साहू,राम सुजान साकेत,भैया लाल साहू जीतेन्द्र सिंह आदि गणमान्य नागरिक सहित बड़ी सख्या में हितग्राही व क्षत्रावास के बच्चे उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 09 25 at 4.25.23 PM
​ खनिज मंत्री ने उपस्थित हिग्राहियो को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर हमारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित व्यक्तियो को चिन्हित कर योजनाओ के लाभ से पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जायेगा। तत्पश्चात जय प्रकाश साहू द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा पूर्व में किया गया घोषणा निवास में मिनी स्टेडियम व महाविद्यालय (कालेज) अभी तक नहीं बन पाया, प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया।इसको ध्यान में रखते हुए मंत्री जी भोपाल पहुंच कर मुख्यमंत्री जी चर्चा कर अति शीघ्र कराएं जाने का आश्वासन दिया गया। क्षत्रावास के परिसर में प्रभारी मंत्री जी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात रवाना हुए।WhatsApp Image 2022 09 25 at 4.25.25 PM

Share This Article
Leave a Comment