रावन गाँव मे प्रथम पूजे है जाते हैं लंकापति रावण-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read

हरकार्य की शुरुआत रावण पूजा के बाद

मंदिर में लेटी मुद्रा में है रावण की विशाल काय प्रतिमा

दशहरे को उत्सव के रूप में मनाते है रावण के ग्रामीण

गाँव के युवक अपने हाथों पर आदि पर गुदवाते ह ‘जय लंकेश

रावन गाँव मे बर्षो से चली आ रही है रावण पूजा की प्रथा

रावण एक ऐसा नाम. जिसे सुनते ही एक दानव और एक भक्त की मिली जुली छवि, दिमाग में बनती है.रावण एक महान शिव भक्त के साथ साथ विद्वान भी था. आइये आपको एक ऐसे गांव ले चलते हैं, जहां रावण प्रथम पूज्य हैं।
ये गांव है रावन विदिशा जिले की नटेरन क्षेत्र में, रावन इस गांव के अराध्य हैं रावण बाबा. गांव में किसी के घर शादी हो. या किसी नए काम की शुरुआत, यहां सबसे पहले रावण बाबा की पूजा करने की प्रथा सालों पुरानी हैं. कभी आपने बुराई के प्रतीक माने जाने वाले, रावण को शुभ काम में पूजते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन यहां ऐसा हजारों सालों से चला आ रहा है।
पूरा देश विजयादशमी में रावण दहन के साथ ही, बुराई पर अच्छाई की विजय का जश्न मनाता हैं. लेकिन विदिशा के रावन गांव में लोग रोजाना ही रावण बाबा को पूजते हैं. और शुभ काम की शुरुआत रावण के नाम से ही करते हैं. कुछ ऐसी ही भारत की विविधताओं से भरी संस्कृति. और शायद इसलिए ही कहा जाता है कि, इंसान के भीतर राम भी हैं, और रावण भी।

 

Share This Article
Leave a Comment