झाबुआ , राणापुर में नापतोल विभाग द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों में के अनुपालन में दिनांक 29 सितंबर 2022 को निरीक्षण कर दुकानों पर विक्रय की जा रही सामग्री के विधिक माप विज्ञान अधिनियम अंतर्गत पैकेट पर मानक घोषणा अंकित ना होने की स्थिति में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें जगदीश चंद्र शांतिलाल किराना, राधेरानी ट्रेडर्स एवं अकबर अली तैयब अली किराना का निरीक्षण कर सेंट्रल पीसीआर के प्रकरण बनाए गए, जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए संभागी कार्यालय को भेजे जा रहे हैं जिसके पश्चात संबंधित विक्रेताओं पर एवं निर्माताओं पर जुर्माना आरोपित किया जाएगा। कार्यवाही में नापतोल निरीक्षक कपिल कदम एवं श्रम सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे।
वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा भी ईट राइट चैलेंज 2 अंतर्गत विभिन्न कुल 6 दुकानों के रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन किये गए है। गौरतलब है कि एफ एफ एस आई द्वारा अब जिले के कार्यालयों को रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन पूरे वर्ष भर के लिए आवंटित किये जा रहे है। जिनका खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर विभिन्न पैरामीटर पर निरीक्षण किया जाता है।
नापतोल विभाग एवम खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा राणापुर में कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment