दिनांक 07.11.2022 को फरियादी सुकिया पिता धन्ना वागुल पटलिया उम्र 65 साल निवासी ग्राम नवापाडा रोटला अपने ससुराल में जाने के लिये रोड किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और पारा छोडने का बोलकर लिफ्ट देकर मोटर सायकल पर बैठाकर पारा ले गया। वहां से बैठाकर सुनसान जंगल में ले जाकर डराधमकाकर चांदी के दो कडे व नगदी 20 हजार रुपये लेकर भाग गया। बाद में पारा बाजार में लगे सीसीटीव्ही केमरों को चैक करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान पंकेश पिता हिमला वास्केल निवासी ग्राम कोकावद के रुप में की गई। बुजुर्ग की सूचना पर थाना कालीदेवी पर अपराध क्र. 401/2022 धारा 384 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया |
थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी पंकेश पिता हिमला वास्केल उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोकावद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चांदी के दो कडे, नगदी रुपये सहित कुल मश्रुका 50 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उप निरी ओमप्रकाश वर्मा, प्र. आर. 341 जितेन्द्र सांकला, प्र. आर. 254 सुवेसिंह, प्र. आर. 283 संतोष, आर. 297 कमल, आर. 224 रामकुमार का विशेष योगदान रहा है।