PM Modi ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद कर तनाव दूर करने के तरीके बताए

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
aanchalikkhabre.com PM Modi परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

PM Modi ने सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छठवीं से 12वीं तक के छात्रों से सीधा संवाद किया

भितरवार। PM Modi ने सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छठवीं से 12वीं तक के छात्रों से सीधा संवाद किया। इसी के चलते भितरवार के शासकीय मॉडल सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह और बीआरसीसी नरहरि मिश्रा की मौजूदगी में वर्चुअल लाइव प्रसारण संवाद कार्यक्रम दिखाया और सुनाया गया।

aanchalikkhabre.com PM Modi1 e1706595961374

 

इसी प्रकार नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलआर जर्मन मौजूद रहे तो वही शासकीय कन्या हाई स्कूल में भी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का वर्चुअल लाइव प्रसारण कार्यक्रम दिखाया गया। PM Modi का यह कार्यक्रम परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को खत्म करने के लिए आयोजित किया गया था। PM Modi ने बच्चों को तनाव दूर करने के तरीके बताए।

बच्चों की काउंसलिंग एवं मूल्यांकन की दृष्टि से यह कार्यक्रम निरंतर वर्ष 2018 से चलाया जा रहा है। इस दौरान परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत करते हुए PM Modi ने कहा कि हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यबान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। PM Modi ने टेक्नोलॉजी के सकारात्मक उपयाेग को लेकर बच्चों से चर्चा की, उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती उसका सदुपयोग करना चाहिए। साथ ही कहा कि किसी भी विषय को लेकर कंफ्यूज नहीं रहना चाहिए।

अगर किसी को कोई कंफ्यूज है तो वह बातचीत के माध्यम से दूर कर सकता है, इसके लिए हमें स्वयं निर्णायक बनना होगा। इस दौरान दो से ढाई घंटे तक चले परीक्षा पर चर्चा वर्चुअल लाइव कार्यक्रम के साथ ही शासकीय सीएम राइज स्कूल में मौजूद एसडीम देवकीनंदन सिंह, बीआरसीसी नरहरि मिश्रा और स्कूल प्राचार्य आरती आगासे ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करो लेकिन ऐसी प्रतिस्पर्धा उत्पन्न ना करें जिससे कि मानसिक तनाव उत्पन्न हो।

स्कूलों में PM Modi के परीक्षा पर चर्चा विषय पर आधारित वर्चुअल लाइव संवाद कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से स्कूलों में दिखाया और सुनाया गया

IMG 20240129 WA0024 e1706595763685

मानसिक तनाव वाली प्रतिस्पर्धा हमेशा हानिकारक होती है। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाला समय परीक्षाओं का समय है ऐसे में एक टाइम टेबल निश्चित करें कि हमें कितना समय अपनी पढ़ाई पर देना है तो निश्चित ही आने वाली परीक्षा में आप अपनी दक्षता प्रकट कर सकेंगे। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, बीईओ एल आर जर्मन, स्कूल प्राचार्य एस आर सरल की मोबाइल का सीमित उपयोग करने के अलावा पालकों को नसीहत देते हुए कहा कि पालक अपने बच्चों पर विषय वस्तु को लेकर दबाव न बढ़ाएं बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार ही अध्यापन की ओर अग्रसर करें।

इसी प्रकार शासकीय कन्या हाई स्कूल में स्कूल प्राचार्य भीमसेन वर्मा ने भी छात्रों को परीक्षा पर लेकर आवश्यक सुझाव दिए। इससे पूर्व उपरोक्त स्कूलों में मां सरस्वती का पूजन कर प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा विषय पर आधारित वर्चुअल लाइव संवाद कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से उपरोक्त स्कूलों में दिखाया और सुनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक मनीष वर्मा, मानसिंह यादव, रुक्मणी राजपूत, कविता वर्मा, सुरेंद्र रावत, पुष्पा रावत, बलवीर गोड आदि उपस्थित रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Bhitarwar सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा नवीन पोस्टमार्टम हाउस

Share This Article
Leave a comment