विकास खंड के गांव हुमायूंपुर से दलनपुरवा, मडिलहा से होते हुए शुक्लापुर भगत जाने वाला रास्ता बदहाल हो गया है। लगभग दो किलोमीटर खड़ंजा टूटकर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों ने लोकनिर्माण विभाग कोo समस्या से अवगत कराया पर अभी तक डामर सड़क नही बन पाई है। बरहस गांव के प्रधान उदय प्रताप ने बताया कि ग्राम स्तर से रास्ते पर कोई कार्य नही कराया जा सकता है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्तर्गत रास्ता आने के कारण कई वर्षों से क्षेत्र के लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विभाग की ओर से त्वरित समाधान किया जाए। वहीं हुमायूंपुर निवासी समाजसेवी राहुल गुप्ता ने बताया कि जर्जर खड़ंजा मार्ग बदहाल होने से कई गांवों का विकास थम सा गया है। आए दिन बड़े-बड़े गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं। रास्ते पर बनी पुलिया भी टूटने की कगार पर पहुंच गई है।