Free Cylinder Refill वितरण योजना के अन्तर्गत 15.02.2024 तक निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Free Cylinder Refill वितरण योजना के अन्तर्गत मिलेंगे Cylinder
Free Cylinder Refill वितरण योजना के अन्तर्गत मिलेंगे Cylinder

Free Cylinder Refill के बारे में जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने उज्जवला लाभार्थियों को बताया

चित्रकूट। जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चक्र के अन्तर्गत Free Cylinder Refill वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को 15.02.2024 तक बढ़ाए जाने के सम्बन्ध में। वर्तमान में निःशुल्क रिफिल वितरण योजनान्तर्गत आच्छादित उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।

aanchalikkhabre.com Free Cylinder Refill

शासन द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत Free Cylinder Refill वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को 15.02. 2024 तक बढ़ा दी गई है। योजनान्तर्गत, जो लाभार्थी अपना प्रथम निःशुल्क रिफिल दिनांक 31.12.2023 तक नहीं प्राप्त कर पाए हैं, वह 15.02.2024 तक अपना प्रथम रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

इस प्रकार लाभार्थियों को Free Cylinder Refill प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। तत्क्रम में अधिकतम उज्ज्वला लाभार्थी उक्त योजना के लाभ से आच्छादित हो सकेंगे एवं अपना आधार प्रमाणन कराने के उपरांत निःशुल्क रिफिल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लाभार्थियों द्वारा किसी भी एल०पी०जी० गैस वितरक के यहां अपना आधार प्रमाणन सुगमता से कराया जा सकता है।

उपरोक्तानुसार प्रथम चरण के लाभार्थियों को माह नवम्बर, 2023 से 15.02.2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा एवं द्वितीय चरण में लाभार्थियों को पूर्ववत माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा।

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – न्यायाधीश ने Public Toilet का न्यायालय परिसर में किया लोकार्पण

Share This Article
Leave a comment