DM Chitrakoot व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मऊ में सम्पन्न हुई
चित्रकूट । मऊ DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मऊ के तहसील सभागार में संपन्न हुई। DM Chitrakoot ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा DM Chitrakoot ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके।
DM Chitrakoot ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए । जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी को निर्देशित किए की सभी चकबंदी अधिकारियों को निर्देश जारी कराएं कि ऑफिस में रजिस्टर अद्यावधिक कराएं ।
कहा जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार मऊ जयकरन सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बन्दोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, तहसीलदार मऊ विजय कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चन्द्रा, अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक एस के मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, खाद्य एवं विपणन अविनाश कुमार झा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Free Cylinder Refill वितरण योजना के अन्तर्गत 15.02.2024 तक निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे