मौन प्रदर्शन कर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 65335 PM

नरेंद्र शुक्ला

उत्तर प्रदेश, हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय समय पर छात्रहित व राष्ट्रहित में आंदोलन करता रहता है । जनपद के शिक्षा विभाग में फैली अनिमित्तताओ और भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट आफिस हरदोई पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आर आर इंटर कालेज से न्याय यात्रा निकाली जिसमे सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे उसके बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीएम आफिस पहुंचकर मौन आंदोलन के जरिए कलेक्ट्रेट आफिस का घेराव कर लिया। कई प्रशासनिक अधिकारियों के समझने के बाद भी एबीवीपी के कार्यकर्ता मौन तोड़ने को तैयार नहीं हुए और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे फिर अपर जिलाधिकारी के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विभाग संयोजक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को 27 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
विभाग संयोजक ओमवीर सिंह ने बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 65336 PM

जिला संयोजक प्रखर सिंह ने बताया की आज विद्यार्थी परिषद ने शांति पूर्ण तरीके से एडीएम को ज्ञापन दिया है लेकिन इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।जिला सह संयोजक श्रेय मिश्रा ने बताया की जनपद में अनेकों महाविद्यालय मानक विहीन तरीके से चल रहे हैं जो छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

अभाविप हरदोई के पूर्व नगर मंत्री कार्तिकेय शुक्ला ने कहा की शिक्षा अधिनियम के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है लेकिन विद्यालय इनकी अवहेलना कर रहे हैं।

विभाग सह संयोजक रामजी गुप्ता ने बताया की आज के 27 सूत्रीय ज्ञापन में मानक विहीन विद्यालयों को बंद करना तथा छात्रों से अवैध वसूली को रोकना हमारी प्रमुख मांगे हैं। इस अवसर पर नगर मंत्री अभिकेश चौहान, पियूष मौर्य, मोहित कुमार, अतुल सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन चौहान, सचिन दिक्षित, तहसील संयोजक शिवम मिश्रा, नीरू त्रिवेदी, प्रांशु बाजपाई , संडीला जिला संयोजक चक्रपाणि दीक्षित ,सह संयोजक सूरज सिकरवार, पुनीत सिंह, शशिकांत तिवारी , अर्पण शर्मा आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment