14 अगस्त को किसान क्रेडिट कार्ड मेला का किया जायेगा आयोजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला

उत्तर प्रदेश, हरदोई: सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि ग्राम सभा एवं निजी तालाबों में भारतीय मेजर कार्प मछली पालन, ग्राम सभा एवं निजी क्षेत्र के छोटे तालाबों में उच्च घनत्व पर पंगेशियस मछली पालन, भारतीय मेजर कार्प मछली बीज हैचरी संचालन एवं सम्वर्धन, भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज सम्वर्धन फ्राई से फिंगरलिंग अवस्था में हैचरी संचालन एवं बीज सम्वर्धन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 14 अगस्त 2023 को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के समस्त मत्स्य पालको, मत्स्य विक्रेताओं, मत्स्य विभाग में पंजीकृत समितियों एवं अन्य पात्र जनसामान्य जोकि मत्स्य कार्य से जुड़े हो को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आमंत्रित किया जाता है। साथ ही जिन मत्स्य पालकों का किसान क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त मेले में जनपद हरदोई के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धक अपने कोआर्डिनेटर के साथ उपस्थित होकर के०सी०सी० हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण उसी समय करेंगे।

Share This Article
Leave a comment