ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर अवस्थी
(हरदोई टोडरपुर)
आपको बताते चले की 24 तारीख शाम करीब 3 बजे, मझिला से गल्ला भरी ट्राली आ रही थी, जो कि पारा और पिस्तिया के पुल पर पलट गई, हलाकि किसी के चोट लगने कि खबर नहीं है, जब हमारे रिपोर्टर सुधीर अवस्थी ने ट्राली पलटने की वज़ह जानी तो, वहा मौजूद जनता ने बताया की, यहां पुलिया बिल्कुल टूटी है, और चार पहिया के वाहन बिल्कुल निकल ही नहीं पाते है, तो ट्रेक्टर ड्राइबर ने खाली पड़ी नहर से ट्राली निकाली और, ट्राली पलट गई टूटी पुलिया, यह बहुत बड़ी समस्या है, और कोई भी शासन प्रशासन का अधिकारी इतनी बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, और काफी समय से ये टूटी पुलिया बेसी ही नजर आती है, कई बार हादसे हों चुके है. जब बाहन चालकों से हमारे संबाददाता ने जानकारी ली तो बताया की, यह काफ़ी दिनों से टूटी पुलिया बेसी ही नजर आती है. जैसी कुछ बर्ष पहले थी और रात के समय दो पहिया बाहन से निकलना, हर बक्त खतरा बना रहता है. टूटी पुलिया और पलटे ट्रेक्टर ट्राली की बजह से, जाम भी देखने को मिली. अब देखना यह है की, ऐसी बड़ी समस्या को देखते हुए, शासन प्रशासन के अधिकारी कब तक ध्यान नहीं देते है, और राहगीरो एबं बाहन चालकों को कब तक ऐसे समस्या से जूझना पड़ेगा.