Rajapur प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने चोर को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
चित्रकूट:- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी Rajapur निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में मनोज कुमार के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस टीम ने 01 चोर को चोरी के 1500/-रुपये अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 14.10.2023 को वादी राजरानी पत्नी बृजकिशोर निवासी नादिन कुर्मियांन थाना Rajapur जनपद चित्रकूट द्वारा थाना Rajapur में सूचना दी थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये है । इस सूचना के आधार पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 236/2023 धारा 457,380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । मुकदमें की विवेचना एवं घटना के अनावरण हेतु उ0नि0 कन्हैया बक्स सिंह को निर्देशित किया गया।
उ0नि0 कन्हैया बक्स सिंह द्वारा की गयी विवेचना के क्रम में विवेचना से प्रकाश में आये 01 अभियुक्त्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । उ0नि0 कन्हैया बक्स सिंह द्वारा अथक प्रयास करते हुये दिनाँक 06.05.2024 को विवेचना के क्रम में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त कल्लू पुत्र लोटनराम निवासी मीशन का डेरा मजरा चिल्लीराकस थाना Rajapur जनपद चित्रकूट गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01अदद कारतूस 315 बोर तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के 1500/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के रुपये बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 के बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना Rajapur में मु0अ0सं 105/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- अनियंत्रित Tractor ने ऑटो में मारी टक्कर, 5 घायल