Lok Sabha Elections को लेकर सभी पर्यवेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक
कुरुक्षेत्र :- Lok Sabha Elections -2024 के दृष्टिïगत्त कुरुक्षेत्र ससंदीय क्षेत्र के लिए की गई तैयारियों बारे मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सामान्य ऑब्जर्वर डा. माधवी खोड़े चवरे, पुलिस ऑब्जर्वर डा. रवि, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर कार्तिक लक्ष्मण भाई सारेसा ने समीक्षा करते हुए चुनाव के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर आवश्ययक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा, कैथल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार, पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र पाल, पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना के साथ-साथ एआरओ मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सामान्य ऑब्जर्वर को कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के तहत चुनाव के लिए जो तैयारियां की गई है, उस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि Lok Sabha Elections के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए Lok Sabha Elections करवाने बारे निर्देश दिए गए है। सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, यह भी सुनिश्चित कर लिया गया है। एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीमें फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखकर कार्य कर रहीं है।
सी-विजिल ऐप के माध्यम से भी जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उनका भी समय रहते यानि 100 मिनट के अंदर मौके पर जाकर टीमें समाधान कर रही है। मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। आयोग की हिदायतों अनुसार ईवीएम, वीवीपेट की रिंडमाईजेशन का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए निरंतरता में कार्य किया जा रहा है। पिंक बूथ, पीडब्लयूडी बूथ के साथ-साथ सभी बूथों पर बेहतर व्यवस्थाएं की जांएगी ताकि मतदाता को मतदान करते समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो। पीठासीन व वैकल्पिक अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिलवाकर Lok Sabha Elections के सफल आयोजन के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान खर्चा पर्यवेक्षक कार्तिक लक्ष्मण भाई सारेसा ने भी चुनाव के तहत प्रत्याशियों के खर्चे से संबंधित जो मापदंड है, उसकी जानकारी देते हुए इसकी पालना हो, इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कैथल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार ने भी Lok Sabha Elections को लेकर विधानसभा क्षेत्र अनुसार की गई तैयारियों के बारे में सामान्य ऑब्जर्वर को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जाएगा। बैठक के दौरान Lok Sabha Elections के तहत जो आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है, उनकी भी अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल ने Lok Sabha Elections को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न करवाने के लिए की तैयारियां
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल ने Lok Sabha Elections को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने चुनाव से पहले प्री-पोल वाले दिन व चुनाव वाले दिन पुलिस की जो व्यवस्था रहेगी, उस बारे भी पुलिस ऑब्जर्वर डा. रवि को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Lok Sabha Elections के तहत लगभग 2 हजार जवानों की तैनाती रहेगी। स्ट्रॉंग रुम में सुरक्षा की दृष्टिï से सीसीटीवी कैमरे व थ्री लैयर की व्यवस्था रहेगी। फस्र्ट लेयर में पेरामिलटरी फोर्स, सैंकिंड लेयर में स्टेट एचएपी पुलिस व थर्ड लेयर में जिला पुलिस की तैनाती रहेगी।
इसके साथ-साथ गश्त पार्टियां भी फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखते हुए कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गई टीमों द्वारा अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा गया है। करीब 37 लाख रुपए के साथ-साथ 27 हजार लीटर अवैध शराब के साथ-साथ नशीली दवाईयां भी पकड़ी गई है। जिला के साथ लगते जिलों के बार्डर पर भी नाके लगाए गए है।
कैथल पुलिस अधीक्षक उपासना ने भी चुनाव के तहत किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई है। पुलिस द्वारा चुनाव के तहत जितने भी पंजीकृत असला धारक है, उनके हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाने का काम किया गया है। करीब 57 पीओ व 48 बेल जंपरों को भी गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पुलिस ऑब्जर्वर डा. रवि ने संबंधित को निर्देश दिए कि जहां पर नाके लगाए गए है, उन स्थानों को समय-समय पर बदले ताकि चुनाव के दौरान कोई भी गतिविधि होती तो उस पर नजर रखते हुए कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
इसके साथ-साथ उन्होंने जिला प्रशासन में शामिल टीम को पुलिस पार्टी के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकिLok Sabha Elections में यदि कोई भी अवैध तस्करी होती है तो उसे पकड़ा जा सके। इस मौके पर सामान्य ऑब्जर्वर डा. माधवी खोड़े चवरे ने उपस्थित सभी को चुनाव के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। बेहतर समन्वय बनाकर इस कार्य को करना है।
सामान्य ऑब्जर्वर डा. माधवी खोड़े चवरे ने मतदाताओं के लिए बनाए गए ऐप की सराहना
सामान्य ऑब्जर्वर डा. माधवी खोड़े चवरे ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में एनआईसी द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए जो ऐप तैयार की गई है, उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से चुनाव से संबंधित संपूर्ण जानकारी सुगमता से मिल सकेगी। जैसे किस बूथ पर कितनी वोटिंग हुई, कितनी लंबी लाईन है तथा मतदाता को भी अपने बूथ पर कितनी संख्या में लोग खड़े है, उसकी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने अन्य जिलों को भी इस तरह के कार्य करने बारे प्रेरित किया। इस मौके पर डीआईओ विनोद सिंगला सहित उनकी पूरी टीम मौजूद थी।
पोलिंग स्टॉफ की द्वितीय रेंडेमजाईनेशन का कार्य हुआ संपन्न
चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पोलिंग स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य सामान्य ऑब्जर्वर, पुलिस आब्र्जवर, खर्चा पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र अनुसार रेंडमाइजेशन का कार्य चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार किया गया है।
कैथल से अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Dr. Madhavi Khode : सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करना होगा आदर्श आचार संहिता का पालन