बाजार में एक बार फिर बाइक की डिक्की तोड़ पैसे उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है.शुक्रवार को गिरोह के सदस्यों न दुर्गा मंदिर रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने बाइक की डिक्की से 28 हजार रुपये उड़ा दिये.इस संदर्भ में बाइक मालिक थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी निवासी अशोक साह व उनकी पत्नी गुंजन देवी तत्काल मौखिक शिकायत देकर घटना की जानकारी दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई.वही दूसरी अोर शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है.बताया कि वे दुर्गा मंदिर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में करेंट एकाउंट होल्डर हैं.आवश्यक कार्य से उन्होंने खाते से 28 हजार रुपये की निकासी की. उसे बैग में रखने के बाद बैंक से बाहर निकलकर अपने बाइक की डिक्की में डाले. इसके बाद बाइक को वही छोड़ कर बगल के दुकान में अपनी पत्नी के लिए कपड़ा खरीदने लगे.जब वहा से लौटे तो बाइक की डिक्की से पैसों भरा बैग नदारद था. पहले तो उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की.मगर जब नहीं मिला तो वे लौट गये.उसके बाद तत्काल थाना में जाकर घटना के मौखिक जानकारी दी.
तक
सुपौल-बाइक की डिक्की तोड़ पैसे उड़ाने वाला गिरोह सक्रीय-आंचलिक ख़बरें-नज़ीर आलम
Leave a Comment
Leave a Comment