National Level Quiz Competition का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Quiz Competition का आयोजन
Quiz Competition का आयोजन

Quiz Competition का आयोजन बाबू अनन्त राम जनता महविद्यालय में हुआ

निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महविद्यालय कौल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्टूडेंट्स वेलफेयर कमेटी द्वारा प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल के निर्देशन से स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय दिनांक 11 से 12 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय Quiz Competition का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

IMG 20240115 141947

Quiz Competition की संयोजिका डॉ. सोनिया रानी ने बताया कि इस Quiz Competition में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से कुल 94 प्रतिभागियों ने बहुत ही मनोयोग, उत्साह, रूचि के साथ सक्रिय भाग लिया। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई-मेल के माध्यम से प्रतिभागिता के प्रमाण पत्र प्रेषित किए गए।

इस Quiz Competition का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराना था।इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना भी था, ताकि वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें और तकनीक के क्षेत्र में स्वयं को पारंगत बना सकें।

महाविद्यालय ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में सफलता हासिल की

Quiz Competition को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि निस्संदेह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी उक्त प्रतियोगिता को आयोजित करके अपने प्रयोजन में सफल रही क्योंकि पूर्वानुमान अनुसार देशभर के अनेक राज्यों से असंख्य प्रतिभागियों की इस प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता हुई।

जिससे महाविद्यालय ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में अपूर्व सफलता हासिल की। प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार सभी प्रतिभागियों के धैर्य एवं प्रतिभा की सराहना करता हैं और उन सभी का धन्यवाद भी करता हैं। उन्होने दोनों प्रकोष्ठों की संयोजिका डॉ. सोनिया रानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के सुखद, सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना भी की।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Cold में लायंस क्लब करनाल गोल्ड द्वारा गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल

Share This Article
Leave a comment