बढ़ती Cold को देखते हुए Lions Club द्वारा अमूपूर गऊशाला के पास कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित
निसिंग। शरद रात और कड़कती Cold में सबका जीना मुहाल कर दिया है। तापमान की गिरावट से ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए International Lions Club Karnal Gold द्वारा अमूपूर गऊशाला के पास डेरे पर व श्री राधा कृष्ण आदर्श गौशाला अमूपूर मे कार्य करने वाले गरीब परिवारों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गरीबों को कंबल वितरित किए गए।

Club के प्रधान रामकुमार सल्यान ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य 20 वर्षों से कंबल वितरित करना, पेड़ पौधे लगाना, रक्त दान शिविर लगाना और बच्चों को किताबें आदि जरूरत का सामान वितरित करने का कार्य कर रहे हैं।
रामकुमार सल्यान ने कहा कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए।
Cold में पांच दर्जन से अधिक कंबल वितरण किया गया। प्रधान ने कहा कि भीषण Cold को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। देर शाम कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। सुरेंद्र टाया गोहिदा ने बताया कि कोई जरूरतमंद नजर आता है, वहीं पर वह उन्हें कम्बल वितरण करते हैं।
कार्यक्रम में Club प्रधान रामकुमार सल्यान, सचिव बहादुर सिंह गुनियाना इत्यादि मौजूद रहे
बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं ना कि ईश्वर इस धरती पर किसी ने किसी को निमित्त बनाकर ज़रूरतमंदों का ख्याल रखते हैं। वैसे तो गरीबों के लिए सभी मौसम दुखदाई होते हैं।लेकिन जाड़े का मौसम बहुत ही दुखदाई होता है।
जब ठंड अपने जोर पर होती है और शरीर पर गर्म कपड़ा और रात में ओढ़ने को गर्म बिस्तर न हो तो हाल और भी बुरा हो जाता है। इस मौके पर क्लब प्रधान रामकुमार सल्यान, सचिव बहादुर सिंह गुनियाना, कैशियर सुरेंद्र टाया गोहिदा, ममता सल्यान, कविता टाया,सुमन, प्रमाल सिंह,सुमन,सुमेरचन्द, प्रदीप कुमार, सोनिया, विनोद कुमार,रीना, कंवरपाल,बुटा सिंह,शशि चौहान, रीटा, जसविंदर और ज्योति सहित अन्य मौजूद रहे।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Cleanliness Campaign के तहत आज देश भर के मंदिरों और तीर्थों की सफाई की जा रही