शुक्रवार को सदन में सतना मेडिकल कॉलेज में 600 बिस्तरों का अस्पताल बनाए जाने का मामला उठाते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि 2014 के पहले देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी जो कि अब 596 हो गई है। सांसद ने कहा कि देशभर में तीन चरणों में 157 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई जिसमें दूसरे चरण में सतना जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ। केन्द्र सरकार की 60 और राज्य सरकार की 40 फीसदी भागीदारी के साथ खोला गया जिसमें केन्द्र सरकार का हिस्सा भी मिल गया और मेडिकल कॉलेज का काम पूरा हो चुका है। सांसद ने कहा कि 600 बिस्तरों का अस्पताल बनना है जिसके लिए राशि नहीं मिली है। इसके साथ ही क्या एम्स की तर्ज पर केन्द्र सरकार सतना मेडिकल कॉलेज का देखरेख करने पर विचार करेगी।