National Consumer Day कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
National Consumer Day कार्यक्रम का आयोजन
National Consumer Day कार्यक्रम का आयोजन

National Consumer Day  का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं से उन्हें निजात दिलाना तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना

भितरवार। देश में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को उपभोक्ता हेतु और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए ‘National Consumer Day’ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना है, उपभोक्ताओं के हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और तथा उनके अंतर्गत आने वाले कानून की जानकारी प्रत्येक उपभोक्ता को होना आवश्यक है।

National Consumer Day कार्यक्रम का आयोजन
National Consumer Day कार्यक्रम का आयोजन

दरअसल देखने में आ रहा है इस समय ऑनलाइन खरीदारी उपभोक्ताओं के द्वारा अधिक मात्रा में की जा रही है ऐसे में ऑनलाईन विक्रय करने वाली कंपनी कई बार चालबाजी करके उपभोक्ताओं को छलने का काम करती हैं जिनसे निवटने के लिए कंज्यूमर कोर्ट बनाए गए हैं जहां उपभोक्ता अपनी शिकायत संबंधित कंपनी के खिलाफ दर्ज कर अपने हक और अधिकार प्राप्त कर सकता है।

ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन ही उपभोक्ताओं के साथ सामान की गड़बड़ी होती है ऑफलाइन भी गड़बड़ी हो सकती है, ऐसे में कंज्यूमर कोर्ट ही उपभोक्ता के अधिकारों को वापस दिलाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

साथ ही National Consumer Day का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं से उन्हें निजात दिलाने तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। उक्त बात क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जनजाति अभियान के तहत झांकरी और भौंरी गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए कही।

रविवार को National Consumer Day के अवसर पर विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अनुभाग की ग्राम पंचायत झांकरी और भौंरी मैं भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ उपस्थित तो वही कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बज्जर सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष मुकेश भार्गव, पूर्व जनपद अध्यक्ष नवल सिंह किरार, राजेंद्र सिंह किरार, जनपद उपाध्यक्ष मनमोहन प्रजापति के अलावा जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपाली सिंह, पीसीओ मानसिंह सोलंकी के अलावा कृषि अधिकारी, उद्यान की विभाग, बैंक और संबंधित क्षेत्र की गैस एजेंसी संचालक आदि विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मनचासी थे।

जिन्होंने National Consumer Day जन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती का पूजन करते हुए की गई तो तो वही शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलामंडल द्वारा गीत संगीत के माध्यम से भी उनके हक और अधिकार के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और हक की जानकारी देते हुए, किन-किन मामलों में उपभोक्ताओं को क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का प्रावधान है उसके संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र की प्रगति में उसके उपभोक्ताओं का एक महत्वपूर्ण योगदान है।

इसीलिए वह एक सजग ग्राहक के रूप में अपने अधिकारों का निर्वहन करें जिससे कि निकट भविष्य में किसी भी सामान को खरीदते समय या विक्रय करते समय उसकी गुणवत्ता और कीमत को लेकर किसी प्रकार का उपभोक्ता में संशय न रहे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा भी उपभोक्ताओं को National Consumer Day की शुभकामनाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया।

वहीं खाद्य आपूर्ति निगम विभाग की ओर से कई उपभोक्ताओं को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन की स्वीकृति का प्रमाण पत्र मंच आसीन अतिथियों के माध्यम से दिलाया गया। वही सैकड़ो की तादाद में उपभोक्ताओं ने अपने अधिकारों को जानने के बाद संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई सवाल जवाब किए जिनके जवाब जानकर ग्रामीण संतुष्ट नजर आए।

 

के के शर्मा , भितरवार

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – CM Rise Vidyalaya में वार्षिक उत्सव संपन्न

Share This Article
Leave a comment