Dr. Triloki Mishra को District Cabinet Secretary पद पर नियुक्ति

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
District Cabinet Secretary

डाक्टर मिश्र को District Cabinet Secretary पद पर नियुक्ति पर सदस्यों में खुशी

मुंबई लायंस क्लब ऑफ़ पवई के सदस्य लायन डॉक्टर त्रिलोकी मिश्रा को District गवर्नर लायन राजेश बल्लमवार द्वारा लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231A2 के District Cabinet Secretary पद पर नियुक्त किए जाने पर लायंस क्लब सदस्यों में खुशी व्यक्त की जारही है।

बतादे कि डिस्ट्रिक्ट के तीन हज़ार सदस्यों में से एडमिनिस्ट्रेशन की कार्य कुशलता के आधार पर यह नियुक्ति की जाती है मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर त्रिलोकी मिश्र ने जुलाई 2014 में सदस्यता ग्रहण की इसके बाद डॉक्टर मिश्रा की सामाजिक कार्यों को देखते हुए 2016 में लायंस क्लब ऑफ़ पवई का अध्यक्ष बनाया गया । इसके बाद फिर डॉक्टर मिश्रा ने पीछे मुडकर नहीं देखा |

जिसके कारण इन्हें। जोन चेयरमैन , रीजन चेयरमैन, गवर्निंग कौंसिल मेम्बर, माइक्रो स्टेटस सदस्य बनाया गया।इनके द्वारा किए गए सराहनीय सामाजिक कार्यों और क्लब सदस्यों के साथ मिलकर जरूरत मंदो की निरंतर मदद करते रहने के चलते अब Executive District Cabinet Secretary जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है।क्लब सदस्यों के अनुसार डॉक्टर मिश्रा ने पूरे तन – मन – धन से समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आरहे है।

इतना ही नही चाइल्डहुड कैंसर के बच्चों की सेवा और जन जागरूकता के लिए इंटरनेशनल स्तर पर डॉक्टर मिश्रा को कई बार सम्मानित किया जा चुका है | डॉक्टर मिश्रा की इस नियुक्ति पर लायंस क्लब ऑफ़ पवई के सदस्यों, विशेषकर लायन प्रियदेव श्रीमंग्लम, लायन कपिलदेव सिंह, लायन हरी मेनन, लियो मनाली राणे सहित अन्य सदस्यों ने खुशी ज़ाहिर की है|

 

शिवशंकर शुक्ल

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े :Dr Geeta Rani : भाजपा सत्ता के नशे में भूल गई जनता के साथ किए वादे

 

Share This Article
Leave a comment