विदिशा // कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में सिंचाई के लिए लघु एवं मध्यम बांधो के निर्माण कार्य हेतु निजी भू स्वामियों की भूमि अधिग्रहण की गई है उन भू-स्वामियों को मुआवजा राशि शीघ्र वितरण कराने की कार्यवाही की जाए। जहां विवाद नहीं है उन क्षेत्रों में यह कार्य 15 जनवरी तक शत प्रतिशत पूरा किया जाए। जिन मामलो में विवाद है उनका निराकरण न्यायालयीन आदेशो के अनुरूप क्रियान्वित किया जाए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने लटेरी एसडीएम को टेम परियोजना के भुगतान के संबंध में स्थानीय स्तर पर रिव्यू कर समस्याओं के निराकरण कर मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए है।
बैठक में बताया गया कि लिखित आपत्तियां एवं न्यू रिफरेंस को छोड़कर अन्य सभी को मुआवजा राशि का निर्धारण किया जा चुका है। अतः संबंधितों के खातों में राशि जमा कराने की प्रक्रिया शीघ्रतिशीघ्र कियान्वित की जाए। मुआवजा राशि वितरण के पश्चात् भू-अर्जन संबंधी सभी दस्तावेज प्रकरणों में संलग्न किए जाएं।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा कुरवाई एवं बासौदा तहसील में क्रियान्वित हनौथा परियोजना, कुरवाई एवं बासौदा की कोठाबैराज परियोजना तथा लटेरी की टेम परियोजना से प्रभावित कुल ग्रामो के अवार्ड पारित प्रकरणों एवं पारित अवार्ड राशि, भुगतान की गई राशि तथा भुगतान से शेष राशि इत्यादि की पृथक-पृथक समीक्षा की है।
बैठक में अभिलेख दुरूस्ती के संबंध में दिशा निर्देशो की जानकारी भी दी गई तदानुसार अवार्ड पारित किए जाने के उपरांत तत्काल अभिलेख दुरूस्त किया जाना अनिवार्य है। अवार्ड पारित कृषक से तत्काल कब्जा प्राप्त किया जाए। शासकीय मद में दर्ज अभिलेख की प्रति एवं कब्जा रसीद अवार्ड में संलग्न की जाकर एक-एक प्रति जिले की भू-अर्जन शाखा में जमा कराया जाना अनिवार्य है इसके अलावा अभिलेख की प्रति एवं कब्जा रसीद प्राप्त ना होने की स्थिति में भुगतान की कार्यवाही नहीं की जाए इत्यादि बिन्दुओं से अवगत कराया गया है।