–सदर बाजार स्थित वीएसएस कॉलेज के सभागार में जुड़ता युवा बढ़ता गांव सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन एडीएम अखिलेश झा कृषि पदाधिकारी पीके झा उद्योग महाप्रबंधक , कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य गांव के युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के साथ समुचित रूप से उन्हें तैयार करना था , खास बात ये था की ये पहल अमरदीप कुमार नामक एक युवक द्बारा की जा रही है , बताया गया की उसका लक्ष्य गांव के ऐसे युवाओं को खोजना है जिसमें प्रतिभा रहने के बाद भी वो लक्ष्य को नहीं भेद पाते है ऐसे छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित किताब के अलावा विभिन्न माध्यमो से सपोर्ट किया जायेगा ताकि ऐसे छात्र को मुकाम तक पहुचाया जा सके .इस मौके पर मेघावी छात्रों और संबंधित संस्थानो के संचालक को भी सम्मानित किया गया , इस दौरान राजेश कुमार गजेस , अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे .
सुपौल-जुड़ता युवा बढ़ता गांव एक युवक की अनोखी पहल-आंचलिक ख़बरें
