https://youtu.be/sQHMFEAM-m8
– बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का खुल्लम खुल्ला तांडव जारी।थमने का नाम नही ले रही अपराध की घटनाएं। बदमाशों ने सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से किया घायल। घटना जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमौत निवासी लक्खन सदा का 40 वर्षीय पुत्र शम्भु सदा की है।पीड़ित ने बताया कि वह रात में अपने घर के अंदर सोया था उसी दौरान दो अपराधी घर के अंदर प्रवेश किया और धाड़दार चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर करने पर पत्नी जबतक उठी तबतक अपराधी वहां से फरार हो गया।घटना की सूचना की सूचना बाद थाने की पुलिस घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।