चित्रकूट। Police अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष Markundi मनीष सिंह तथा उनकी टीम उप निरीक्षक इंदल सिंह, महिला आराक्षी शिवानी गौर,आरक्षी प्रद्युम्न दुबे और अच्छी लाल यादव द्वारा महिला का अपहरण करने वाली 03 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 07.03.2024 को रीता पुत्री रामकुमार निवासी सांगापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ने थाना Markundi में सूचना दी कि वह अपने पति के साथ सीधी म0प्र0 निमंत्रण गयी थी एवं उनके पति बारात चले गये थे, इसी दौरान 03 महिलाऐं उन्हें सीधी म0प्र0 से उनके पति से मिलाने के नाम पर गाड़ी में बैठाकर लायी एवं नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर लिया एवं थाना मारकुण्डी क्षेत्र में आने के बाद उन्हें होश आया तो शक हुआ तो चिल्लाने पर छोड़कर भाग गयी ।
इस सूचना पर थाना Markundi में मु0अ0स0 15/2024 धारा 367,365,328,323 भादवि0 पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष Markundi तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छोटी पाटिन मोड़ के पास से मुकदमा उपरोक्त की नामजद अभियुक्त
Markundi Police द्वारा पकड़े जाने वाली महिलाएं
1. सुनीता यादव पत्नी पप्पू यादव निवासी गणेशपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी
2.ममता यादव पत्नी वृजेन्द्र यादव निवासी गोलासर्जनपुर थाना बागबाला जनपद एटा
3. संध्या पत्नी सर्वेन्द्र यादव निवासी गणेशपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre