स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान नौ अगस्त से

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 01 at 61412 AM

रितेश मलिक
गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों के नाम पर लगेंगी पट्टिकाएं

बहराइच 31 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान नौ अगस्त से चलाया जाएगा। २ाासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किये जाने के उद्देश्य से विगत दिवस जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि यह अभियान नौ से तीस अगस्त तक गांव से लेकर शहर तक चलेगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान लाखों गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाकर उनके स्वजन को सम्मानित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि संभवता 25 व 26 अगस्त को मां. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां 7500 पौधों का रोपण भी होगा। जबकि 30 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में इस अभियान का समापन होगा। उन्होंने अभियान अन्तर्गत देश के सभी गांवों से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और उससे कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के तहत नौ अगस्त को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यक्रमों के लिए स्थल चयन समय से पूरा कर लिया जाए। स्थल चयन में अमृत सरोवर को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। अमृत सरोवर न होने पर पंचायत भवन, विद्यालय भवन आदि का चयन किया जाए। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले एक एक मुट्ठी मिट्टी लेकर एकत्रित होंगे और पंच प्रण की शपथ लेंगे। प्रत्येक गांव में एक स्थान चिह्नित कर 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका भी विकसित की जाए।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 15 अगस्त को फिर स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए और राष्ट्रीय गान किया जाए। उन्होंने कहा कि एकत्रित को मिट्टी को कलश में लेकर युवा संपात मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू पता युवा केंद्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थानों के युवा अपने-अपने ब्लाक पर एकत्रित होंगे। मिट्टी कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से 27 अगस्त को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचाना होगा। डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम स्तर से ब्लाक स्तर पर मिट्टी के कलश यात्रा का रूट इस प्रकार से तय किया जाए कि वह सभी गांवों से होकर पहुंचे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 15 अगस्त को जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पंचपरण की शपथ लेकर 75 पौधे रोपे जायेगें और उसकी सेल्फी भी ली जाय। सेनानियों के शिलालेख तैयार कर उसको सजाकर यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आश्रितों को सम्मानित भी किया जाय। एक कलश में कार्यक्रम स्थल से मिट्टी एकत्र कर घड़े को तिरंगे में सजाया जाय। रंग बिरंगे फूल लगाये जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय २ार्मा, नगर मजिस्ट्रेट २ाालिनी प्रभागार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. २ााही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिंस वर्मा, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Share This Article
Leave a comment