Chitrakoot में एक दर्दनाक घटना! कुल्हाड़ी से काटकर पति ने की पत्नी की हत्या

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Chitrakoot में एक दर्दनाक घटना! कुल्हाड़ी से काटकर पति ने की पत्नी की हत्या

Chitrakoot News: लगभग 11 माह पूर्व कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या करने के मामले में दोष सिद्ध होने पर सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने हत्यारोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही Rs 10000 के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

कुल्हाड़ी से काट महिला हुयी थी हत्या e1712736940508
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के शेषा सुबकरा गांव में लगभग 11 माह पूर्व हुई इस घटना के मामले में मृतका के पिता राजापुर थाने के रगौली गांव के निवासी विफई निषाद ने मऊ थाने में बीती 5 मई 2023 को  रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हत्या करने वाले आरोपी पति को Chitrakoot न्यायालय ने भेजा जेल

पुलिस को दी गई तहरीर में वादी ने कहा था कि 5 मई 2023 को सबेरे 4 बजे जानकारी दी गई कि उसकी बेटी श्यामवती को दामाद शेषा सुबकरा निवासी लालचंद्र ने जान से मार दिया। वादी के अनुसार हत्यारोपी ने श्यामवती की गर्दन में कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया।
Chitrakoot में एक दर्दनाक घटना! कुल्हाड़ी से काटकर पति ने की पत्नी की हत्या
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था। साथ अभियोजन पक्ष ने बेहद कम समय में प्रभावी पैरवी की थी। बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को सत्र न्यायाधीश ने निर्णय सुनाया।
जिसमें दोष सिद्ध होने पर हत्यारोपी पति लालचंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। साथ ही 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया। निर्णय के बाद आरोपी को सजा भुगतने के लिए जिला कारागार भेज दिया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment