Nigdu Mandi: निगदू अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है। मंडी में सात ढेरी गेहूं की पहुंची है। गेहूं में नमी अधिक होने के कारण गेहूं को सूखाने के लिए जमीन पर फैलाया गया है। मार्केट कमेटी सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए तीन एजेंसियां निर्धारित की गई थी।कल एक पत्र जारी हुआ है। जिसमें हैफेड को हटा दिया गया है।
जिसमें अबकी बार फुड सप्लाई और वेयरहाउस कॉरपोरेशन गेहूं की खरीद करेंगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जब गेहूं पूरी तरह से पक्क कर तैयार हो जाए तब ही गेहूं की कटाई करवाएं। किसान सुखा गेहूं ही Mandi में लेकर आए। बता दें कि मंडी प्रशासन की ओर से Mandi में पीने के पानी के लिए सात वाटर कूलर लगाए गए हैं और चार शौचालय बने हुए हैं। वाटर कूलर लोहे के जाल के अंदर रखे हुए हैं और लोहे के जाल पर ही बिजली के स्विच लगे हुए है।
निगदू अनाज Mandi के शौचालयों पर लटके ताले, लोग परेशान
जिसमें बारिश के समय करंट आ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। मंडी में मजदूर, किसानों व आढ़तियों की सुविधा के लिए बनाए गए चार शौचालयों पर ताले लटके हुए है। इससे मजदूरों व किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय पर तालाबंदी के चलते किसानों व मजदूरों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ रहा है।
अनाज मंडी में मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि अनाज Mandi में मार्केट कमेटी द्वारा बनाए गए शौचालय केवल नाम के ही शौचालय है,काम के नहीं। मजदूरों का कहना था कि उन्हें भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजदूरों ने बताया कि निगदू अनाज मंडी में दुकानों पर आने वाले मजदूरों को शौचालयों पर ताले लटके होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। एक दुकान पर करीब 5 से 10 मजदूर कार्य करते हैं, लेकिन मंडी में कई शौचालय है और उन पर भी ताले लटके पड़े है।
Mandi प्रधान सुरेंद्र मैहला ने बताया कि यहां पर तीन एजेंसियां गेहूं की खरीद करती थी, लेकिन अब की बार हैफेड को हटा दिया गया है। मंडी में अबकी बार किसानों और आढ़तियों को बहुत भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अबकी बार बारदाना भी बहुत कम मिला है। पिछले वर्ष 12 से 13 लाख कटे बारदाने के आए थे। अब की बार तो सिर्फ चार लाख कटे ही आए हैं। उन्होंने बताया कि जबकि गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हो गई है।
मार्केट कमेटी के सचिव राजीव सोलंकी से बात कि गई तो उन्होंने मंडी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में साफ-सफाई से लेकर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है। Mandi में गेहूं खरीद से लेकर उठान तक किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। शौचालयों कि सफाई करवाई गई थी। जिसमें सीट व टूंटियां ठिक करवाई थी।
सीजन से पहले रिपेयर के लिए बोला गया था। इसलिए शौचालय बंद है। उन्होंने कहा कि वाटर कूलरों के जाल पर ही स्विच लगे हुए है। यह मेरे संज्ञान में नहीं है आपके माध्यम से ही पता चला है। स्विच को लोहे के जाल से हटाकर दूसरी जगह लगाए जाएंगे मंडी सचिव राजीव सोलंकी निगदू
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre