Sant Nischal Singh Public School में चारों साहिबजादो का शहीदी दिवस मनाया गया

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Sant Nischal Singh Public School में शहीदी दिवस मनाया गया
Sant Nischal Singh Public School में शहीदी दिवस मनाया गया

Sant Nischal Singh Public School लाडवा में चारों साहिबजादो का शहीदी दिवस पूर्ण आस्था व श्रद्धा से मनाया गया

कुरुक्षेत्र। Sant Nischal Singh Public School लाडवा में चारों साहिबजादो का शहीदी दिवस पूर्ण आस्था व श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ शब्दगायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बाबा जसदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने शिरकत की।

अतिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि साहिबजादों की शहादत देश व धर्म की रक्षा के लिए थी। ऐसी कुर्बानी न तो कभी किसी ने पहले दी है, ना ही दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें भी गुरु गोविंद सिंह जी व उनके परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए।

जिन्होंने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें Sant Nischal Singh Public School के माध्यम से गुरुघर से जुडऩे का साधसंगत के दर्शन व उनकी सेवा का मौका मिला। वहीं Sant Nischal Singh Public School की प्राचार्या अमरजीत कौर संधू ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से साहिबजादो की शहादत को याद करते हुए स्कूल असेंबली में शब्द कीर्तन, कविता पाठ आयोजित किया जा रहे थे।

वहीं गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को स्कूल में लाया गया। उनकी हजूरी में स्कूल स्टाफ, अभिभावक व छात्र-छात्राओं द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ, शब्द कीर्तन किया गया। वहीं कार्यक्रम के समापन पर गुरु के लंगर की व्यवस्था की गई। स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राओं ने अतिथियों व अभिभावकों को लंगर छकाया।

स्कूल शिक्षिका दिलप्रीत कौर ने मंच संचालित करते हुए सिख इतिहास से अवगत कराया। सारा स्कूल प्रांगण बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से भक्तिमय हो गया ! इस मौके पर प्यारा सिंह, मनजीत सिंह, सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, शरीन पपनेजा, सतेन्द्र देव, लखविन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Pashupati Nath मन्दिर में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Share This Article
Leave a Comment