मकर संक्रांति के अवसर पर GangaSagar में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं
निसिंग। निसिंग और करनाल से समाजसेवी सतीश गोयल के नेतृत्व में एक बस धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए 20 दिसंबर से रवाना हुए थी। सतीश गोयल सहित सभी श्रद्धालुओं ने सोमवार को GangaSagar पर नए साल पर मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को बधाई दी।

सतीश गोयल ने बताया कि GangaSagar मेला पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले सबसे बड़े मेलों में से एक है। इस मेले का आयोजन कोलकाता के निकट हुगली नदी के तट पर ठीक उस स्थान पर किया जाता है, जहाँ पर गंगा बंगाल की खाड़ी में मिलती है।
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और पुण्य स्नान करते है।इस अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सुबह घने कोहरे के कारण सागर के कचुबेरिया से स्टीमर सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रही है।
सुबह से ही GangaSagar में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है। विशेष तौर पर गंगा स्नान का खास महत्व है। इसलिए हर वर्ष गंगा तटों पर खासतौर पर हरिद्वार एवं प्रयाग में मकर संक्रांति के दिन मेला लगता है।
लेकिन इससे कोलकाता स्थित गंगासागर का महत्व कमतर नहीं हुआ है। गंगा के सागर में मिलने के स्थान पर स्नान करना अत्यन्त शुभ व पवित्र माना जाता है। स्नान यदि विशेष रूप से मकर संक्रान्ति के दिन किया जाए, तो उसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है।
जोगिंद्र , निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Anchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Late Santosh Rani की 76वीं वर्षगांठ को “मातृछाया दिवस “ के रुप में मनाया जाएगा