Gwalior के तानसेन समारोह में बड़वाह युवा तबला वादक ने दी प्रस्तुति

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Gwalior के तानसेन समारोह में युवा तबला वादक ने दी प्रस्तुति
Gwalior के तानसेन समारोह में युवा तबला वादक ने दी प्रस्तुति

संगीत सम्राट तानसेन की नगरी Gwalior में 99 वां संगीत समारोह आयोजित हुआ

बड़वाह – संगीत सम्राट तानसेन की नगरी Gwalior में गत दिनों तानसेन समारोह में नगर के युवा तबला वादक यश अरविंद शर्मा ने अपनी तबला वादन कला प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले 98 वर्षों से शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश ही नहीं दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध संगीत महोत्सव “तानसेन समारोह” के रूप में आयोजित होता आ रहा है।

इस वर्ष भी 99 वां संगीत समारोह Gwalior में आयोजित हुआ। इस वर्ष यह महोत्सव 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत 25 दिसंबर को “लार्जेस्ट तबला एनसेंबल को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज किया गया।

इसमे देश भर के 1282 तबला वादकों ने एक साथ तीन ताल और वन्दे मातरम की प्रस्तुति तबला वादन के साथ दी। जिसमे बड़वाह निवासी यश शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति तबला वादन के साथ दी। इस प्रभावी व श्रेष्ठ आयोजन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 25 दिसम्बर को तबला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

साथ ही इस आयोजन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की व इस आयोजन के गिनीज बुक में नाम दर्ज होने पर शुभकामनाएं दी। तबला वादक यश ने अपनी इस उपलब्धि को माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया।

 

सचिन शर्मा, बड़वाह 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Anchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Barwah Nagar के युवा को एम पी पी एस की परीक्षा में मिली सफलता

Share This Article
Leave a comment