गुब्बारा फुलाने वाले बुजुर्ग की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
दिबियापुर,औरैया। गुब्बारे में हवा भरते समय सिलेंडर फट गया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को सैफई के लिए रेफर कर दिया। मामला सीआईएसएफ कॉलोनी का है। घटना सोमवार सुबह 10:30 की है।दिबियापुर के गैल इंडिया लिमिटेड के सीआईएसएफ कॉलोनी के ग्राउंड पर आज एक क्रिकेट मैच आयोजन होना था। इसके लिए सीआईएसएफ तैयारियां कर रहा था। सजावट के लिए गुब्बारा लगाने का काम संत रविदास नगर निवासी मोहम्मद इस्लामुद्दीन और अनीश को सौंपा गया था। सुबह लगभग 10:30 बजे दोनों गुब्बारे में हवा भर रहे थे। तभी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में इस्लामुद्दीन के दोनों पैर अलग हो गए, जबकि बेटा अनीश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायलों को आननफानन में जिला अस्पताल चिचोली में भर्ती कराया गया, जहां इस्लामुद्दीन(60) की मौत हो गई। वहीं, अनीस को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ प्रदीप कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए।जानकार बताते हैं कि उड़ने वाले गुब्बारों में हीलियम व हाइड्रोजन गैस का प्रयोग होता है। लेकिन ये दोनों गैस महंगी होने के कारण गुब्बारे वाले इनकी जगह कार्बाइड से बनने वाली सस्ती गैस एसीटीलीन का इस्तेमाल करते हैं। कार्बाइड बाजार में सौ रुपए प्रति किलो मिल जाता है, जबकि हाइड्रोजन गैस की कीमत ज्यादा होती है।