एटा के अलीगंज में खाटूश्यामजी जन रसोई का हुआ शुभारंभ,,,
एटा के कस्वा अलीगंज में बाबा खाटूश्यामजी सीकर राजस्थान बालों की कृपा से, आज गांधी मूर्ति चौराहे पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.
जिसका शुभारम्भ अलीगंज क्राइम इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार और, एसएसआई रामवीर शर्मा, एसएसआई संजीव कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया, मानना है कि, खाटूश्यामजी के द्वार में सभी की मनोंकामनाएं पूर्ण होती है, बाबा को मानने वालें भक्तों का कहना है, दान करने से धन नहीं घटता.
बाबा खाटूश्यामजी सीकर राजस्थान वाले -दिन दो गुना रात चार गुना देते हैं. आज उनके आशीर्वाद का फल है, जो हम लोग ये कार्य को करने का अवसर मिला है. और हम लोगों की कोशिश रहेगी कि, कोई भी गरीब बाबा की रसोई से भूखा न जाय।
सहयोग कर्ता- बंगाली बाबू कौशल, दिलीप कौशल “विलयम”, अतुल कौशल, नितिन, कौशल, सुभाष कौशल, गोविन्द, कौशल, पंकज गुप्ता, सौरव गुप्ता, राघवेन्द्र कौशल, प्रमोद कौशल, लखन कौशल, कार्तिक कौशल, सतीश कौशल, ब्रजेश कौशल, और काफी तादात मे बाबा श्याम भक्त गण मौजूद रहे.