म.प्र. में अविश्वास प्रस्ताव पर कल विधानसभा में रात 1 बजे तक चर्चा हुई, पक्ष और विपक्ष में जमकर हुई नोकझोंक के बाद विपक्ष ने किया वाकआउट,
कमलनाथ नही थे मौजूद।
भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा मोर्चा थामें थे तो कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा मोर्चा थामें हुए थे। वही कमलनाथ सदन में एक बार फिर प्रमुख मौके पर नही थे मौजूद ।सदन में जहां भाजपा की ओर से जय श्रीराम के नारे लग रहे थे वहीं कांग्रेस की ओर से जय सियाराम के नारों से विधानसभा गूंज रही थी।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का उत्साह देखने लायक था वह बार-बार बोलने को उठ रहे थे, स्पीकर गिरीश गौतम ने उन्हें कई बार टोका, जीतू पटवारी ने सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो आप जाने वाले हो इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई झूठ बोलना जीतू पटवारी से सीखें।
भाजपा तरफ से रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दौर में मंदिरों की जमीनें बेची जा रही थी।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने चुटीले अंदाज में CM पर बोला कि आप आदमी तो अच्छे हैं, कमल पटेल के यहां अपने बहुत शानदार प्रवचन दिया भविष्य में आप अच्छे प्रवचन कार बन सकते हैं!
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चिरायु अस्पताल पर प्रश्न खड़ा किया उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त चिरायु अस्पताल को 70 करोड रुपए दिया गया। आप सरकारी अस्पताल को पैसा नहीं देते आप प्राइवेट अस्पताल को इतना पैसा क्यों दे रहे है?
जयवर्धन सिंह ने कहा कि व्यापम घोटाले पर पूरी फिल्म बनी हुई है!
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ छिंदवाड़ा तक सीमित रहते हैं वही नेता प्रतिपक्ष भिंड तक सीमित रहते हैं।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने OPS भदोरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अपने क्षेत्र में बिल्ली बना घूमता है यहां पहलवानी बता रहा है।
वहीं CM के वक्तव्य से पहले कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर आज 11 बजे अपना भाषण देंगे।
अविश्वास प्रस्ताव में नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं खूब देखी गई कुछ जायज और जमीनी मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन बेरोजगार नौजवान युवा पर चर्चा देखने को नहीं मिली इसके बाद एमपी विधानसभा सत्र 2022 अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित की गई