बरेली-जमीनी विवाद में देवर ने अपनी भाभी पर तेजाब से हमला किया-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 103

– बरेली में जमीनी विवाद में एक ड्राइवर  ने अपनी भाभी पर तेजाब से हमला कर दिया …. जिससे वो बुरी तरह झुलस गई ….  महिला को घ्याल अवस्था में जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है ….

– जिला अस्पताल में भर्ती ये शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी बमनपुरी की किरण है …. किरण को उसके देवर राजू ने तेजाब डालकर जख्मी कर दिया है ….. एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह के मुताबिक किरण का मकान को लेकर अपने देवर से विवाद चल रहा था जिस वजह से उसने आज कोई ज्वलनशील पदार्थ अपनी भाभी पर डाल दिया ….. जिससे किरण का एक तरफ का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है …. जानकारी होने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और तहरीर लेकर आरोपी देवर की तलाश शुरू कर दी है ….

 

Share This Article
Leave a Comment