बड़वाह की सेंट्रल स्कूल “पीएम श्री” योजना में शामिल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 08 at 103937 AM
#image_title

 

 

मनोज जैन
बाल वाटिका 1, 2, 3 चालू होगी। एक करोड़ के विकास कार्य होंगे।

सेंट्रल स्कूल बड़वाह को पीएम श्री योजना में प्रथम वर्ष में ही शामिल कर लिया गया है। योजना में शामिल होने से इस स्कूल को बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए एक करोड़ के लगभग की राशि प्राप्त होगी एवं बाल वाटिका एक और दो की कक्षाएं भी अगले वर्ष से चालू होगी। क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मांग पर यह स्वीकृति प्राप्त हुई है, उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ- एनटीपीसी- एनएसडीसी- सीपीडब्ल्यूडी जैसे उपक्रमों के परिवारों के अलावा बड़वाह नगर के भी अनेक परिवारों के बच्चे सेंट्रल स्कूल में अध्ययनरत हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा यहां स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करने एवं विद्यालय में कक्षाओं के सेक्शन बढ़ाने की मांग की थी।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराना ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत आगामी समय में 14500 से अधिक शासकीय स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य है, विकास के इस मॉडल में जहां कैंपस को सुरक्षित और प्रेरणा दायक शिक्षा प्राप्त करने का माहौल मौजूद हो। पीए

Share This Article
Leave a Comment