दीपेंद्र कुमार
बिहार, सहरसा: अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकारण की अधतन प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई । उक्त बैठक में बिहार के सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा भाग लिया गया। समीक्षा बैठक में राज्य अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकारण अन्तर्गत भारत माला परियोजना अन्तर्गत 327E में सहरसा जिला अन्तर्गत कुल-56.94 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से 31.07 हेक्टेयर का दखल कब्जा विधिवत NHAI को दिया जा चूका है। 91.41 करोड़ प्राप्त राशि में से 51.25 करोड़ राशि का वितरण रैयतों के बीच किया जा चुका है। शेष पर वितरण की कारवाई चल रही है। सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। यदि रैयत अभी भी मुआवजा राशि प्राप्त नहीं किये हैं तो राशि व्यवहार न्यायालय में जमा कर दिया जाएगा। बिहार पटौरी का 3ळ शीघ्र करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के स्तर से संरचना का मूल्यांकन नहीं होने के कारण इस मौजा का 3G नहीं हो पा रहा है। कार्यपालक अभियंता को पाँच दिनों के अंदर संरचना मूल्यांकन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समग्र रूप में कार्य प्रगति पर संतोष प्रकट किया गया।