कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाई ग्राम प्रधान ने 50,000 आबादी वाले सबसे बड़े गांव को 50 क्विंटल लकड़ी
बांटी गई अलाव के लिए
इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में कड़ाके की ठंड के चलते बुरी तरह से जनजीवन प्रभावित हुआ है लोग सर्दी से बेहाल है इंसान तो इंसान इसका असर बेजुबान जानवरों पर भी देखा गया इसी के चलते बरेली मंडल की सबसे बड़ी ग्राम सभा ग्राम मोहनपुर के प्रधान जाकिर हुसैन ने हर रोज 50 कुंटल लकड़ी समूचे गांव क्षेत्र में डलवाने के लिए कमर कस ली है जाकिर प्रधान की तरफ से हर चौराहे हर मंदिर मस्जिद और मोहल्लों में लकड़ी वाहन द्वारा पहुंचाई जा रही है. जिससे कुछ हद तक सर्दी से राहत क्षेत्र की जनता को मिली है बताते चलें पड़ोस के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में यह कवायद पहले से चली आ रही थी इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान ने यह जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य को अंजाम दिया आज हर चौराहे हर मोहल्ले में ठंड से बचने के लिए अलाव देखे जा सकते हैं जिससे जाकिर प्रधान की खूब प्रशंसा भी हो रही है देखिए ग्राम मोहनपुर और यहां की जनता अपने प्रधान द्वारा दी गई लकड़ी से प्रधान की हर तरफ तारीफ के पुल बंधे हैं.