नपा की लोक निर्माण शाखा ने बस स्टैंड, राजवाड़ा, जिला चिकित्सालय परिसर आदि स्थानों पर रात्रि में अलाव की व्यवस्था की
झाबुआ। शहर में इन दिनों कड़ाके की ठंड महसूस हो रहीं है, ऐसे में अलसुबह एवं रात्रि में बाजारों में घूमने वाले लोगों को ठंड से बचाव एवं राहत प्रदान करने हेतु नगरपालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था शुरू की गई है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी एवं प्रभारी सीएमओ जितेन्द्रं सिंह सोलंकी के निर्देषन में तथा नपा के लोक निर्माण शाखा प्रभारी सुशील वाजपेयी के नेतृत्व में शाखा के कर्मचारियों द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर अलाव जलाना आरंभ किए है। जिसमें विशेष सहयोग भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेष बिट्टू सिंगार का भी प्राप्त हो रहा है। 4 जनवरी, बुधवार रात को शहर के आवागमन मार्ग बस स्टैंड, राजवाड़ा एवं जिला चिकित्सालय मार्ग पर नगरपालिका ने अलाव की व्यवस्था की। जिसमें लकड़ी जलाकर राह चलते लोगों एवं वाहन चालको तथा बसों में सफर करने वाले यात्रियों और जिला चिकित्सालय में रात्रि में विश्राम करने वाले रोगियों के परिजनों आदि के लिए व्यवस्था की गई। अलाव जलाने के तुरंत बाद हीं यहां लोगों का ठंड से निजात हेतु एकत्रितकरण भी देखने को मिला।
ओर भी स्थानों पर की जाएगी व्यवस्था
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में शहर में कुछ स्थान चिन्हीत कर प्रातःकाल एवं रात्रि में अलाव की व्यवस्था शुरू की गई है। आगामी दिनों में ओर भी स्थानों पर आवश्यकता होने पर वहां अलाव की व्यवस्था करवाई जाएगी। यह व्यवस्था आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड तक जारी रहेगी।