मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रवासी भारतीय दिवस के समापन सत्र में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी, गयाना के राष्ट्रपति महामहिम डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली जइब और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री चंद्रिकाप्रसाद संतोखी जी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगुभाई पटेल जी, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर जी, श्री वी मुरलीधरन जी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ सहभागिता की। यह एक दुर्लभ अवसर है कि एक मंच पर 3-3 महामहिम राष्ट्रपति विराजमान हैं। मेरा मन भाव विभोर है। आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है लेकिन दिल के किसी कोने में गम की उदासी भी छा रही है। तीन दिन तक आपका साथ रहा, इंदौर आपसे एकरूप हो गया। आनंद, उत्सव और उमंग के तीन दिन कब बीते, पता ही नहीं चला।