हर घर तिरंगा अभियान ने बच्चों को भी प्रेरित किया है। नन्हे हाथों में तिरंगे के साथ देशभक्ति भरी मासूमियत नजर आ रही है। ये है मायरा और रायसा। टीचर और पापा ने बताया, फिर अब तिरंगा उनके हाथ मे यूं लहराया।मायरा और रायसा कलेक्टर अनुराग वर्मा की जुड़वा बेटियां हैं।