अध्यापक इलेवन ने जीता आनंद उत्सव ट्राफी-2023 का खिताब-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 16 at 10.07.41 AM

 

ट्रायबल इलेवन-ए रहा उप-विजेता

सीएसजे क्लब द्वारा झाबुआ के काॅलेज मैदान पर आयोजित 6 दिवसीय 13वें विभागीय क्रिकेट टूनामेंट का सफलतापूर्वक हुआ समापन

अंतिम दिन 1 क्वार्टर फायनल, 2 सेमीफायनल, 1 महिलाओ का शो मैच तथा अंतिम फायनल मुकाबला हुआ
सीएसजे क्लब के पदाधिकारियों, जिले की विषिष्ट हस्तीयों एवं होनहार बालिका खिलाड़ियों का किया गया सम्मान-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

समापन पर सीएसजे क्लब ने सभी का माना आभार

झाबुआ। शहर के काॅलेज मैदान पर कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा विगत 10 से 15 जनवरी तक 6 दिवसीय 13वां विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट (आनंद उत्सव ट्राफी-2023) का शानदार आयोजन किया गया। अंतिम दिन एक क्वार्टर फायनल, दो सेमीफायनल, 1 महिला शो मैच तथा अंतिम फायनल मुकाबला अध्यापक इलेवन और ट्रायबल इलेवन-ए के बीच खेला गया। इस रोमांचक और कमषकष भरे मुकाबले में अध्यापक इलेवन ने मैच जीतकर आनंद उत्सव ट्राफी पर कब्जा जमाया। उप-विजेता के रूप में ट्रायबल इलेवन-ए ने ट्राफी हाासिल की। समापन पर पिछले दिनों पष्चिम क्षेत्र प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्षन करने पर सीएसजे क्लब के पदाधिकारियों, जिले की विषिष्ट हस्तीयों एवं प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन पर मेजबान सीएसजे क्लब ने सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।WhatsApp Image 2023 01 16 at 10.07.42 AMजानकारी देते हुए सीएसजे क्लब के वरिष्ठ संरक्षक लालाभाई कप्तान एवं अध्यक्ष नजरू मेड़ा ने बताया कि अंतिम दिन रविवार को मैच सुबह 10.30 बजे से आरंभ हुए। फायनल मैच दोपहर 3 बजे से अध्यापक इलेवन वर्सेस ट्रायबल इलेवन-ए का हुआ। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी अध्यापक इलेवन ने करते हुए निधारित 7 ओवर में 75 रन बनाए। जिसका पीछा ट्रायबल इलेवन-ए नहीं कर पाई और 58 रन ही बना सकी। इस प्रकार विजेता टीम अध्यापक इलेवन घोषित हुई और उप विजेता का खिताब ट्रायबल इलेवन-ए ने हासिल करते हुए समापन पर अतिथियों में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीके शुक्ला, कलेक्ट्रेट अधीक्षक नरेन्द्र परमार, तहसीलदार झाबुआ आषीष राठौर, भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक सुनिल राणा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विजेता टीमों एवं खिलाड़ियो को शुभकामनाएं प्रेषित की। अंतिम दिन मैच की कामेंट्री शैलेन्द्र मंडोड़ ने करते हुए खिलाड़ियों और दर्षको को रोमांचित किया। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसजे क्लब के वरिष्ठ सवेसिंह गामड़ ने किया।
इनका हुआ सम्मान
समापन समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, खेल के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय युवा उदय बिलवाल, युवा सफल व्यवसायी के रूप में अक्षय कटारिया, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में एसएस पुरोहित तथा साहित्यिक क्षेत्र में डाॅ. अंजना सोलंकी की सेवाओं की सराहना करते हुए ‘‘सीएसजे गौरव अलंकरण’’ से नवाजा गया। इसके अलावा पिछले दिनों जनजातिय कार्य विभाग मप्र शासन की ओर से आयोजित पष्चिम क्षेत्र प्रतियोगिता में सीएसजे क्लब से जु़ड़े नजरू मेड़ा, खुमानसिंह भिंड़े एवं राजेन्द्र टैगोर को ‘‘अति विषिष्ट सम्मान’’ से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसके अलावा प्रतिभावान बालिका खिलाडियों में कु. रिंकू डामोर, अंजु मेड़ा, मुस्कान भूरिया, सीमा अजनार, सृष्टि शक्तावत, कलावती डामोर, रेणुका कटारा, प्रीती मेड़ा, काजल डामोर, प्रिती परमार आदि का भी मेडल पहनाकर सम्मान किया गया।
ये रहे टूर्नामेंट में विषेष सहयोगी
अंतिम दिन शो मैच शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आदिम जाति विभाग की बालिकाओं के बीच हुआ। जिसमें आदिम जाति विभाग की बालिकाएं विजेता रहीं। उक्त दोनो बालिका टीमों को ट्राफी देकर हौंसला अफजाई किया गया। इसके अलावा अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं सीएसजे क्लब के सभी पदाधिकारी-सदस्यों को भी मोमेंटोस प्रदान किए गए। विजेता ट्राफी स्व. इंजनियर मदनसिंह मेड़ा की स्मृति में नजरू मेड़ा, उप-विजेता ट्राफी बापूसिंह सिंगार पटवारी, रानापुर की ओर से, सभी मेडल स्व. श्रीमती रामकुंवर तंवर की स्मृति में रविन्द्र तंवर (दरबार) द्वारा, सभी टेनिस बाॅल युवा व्यवसायी अक्षय कटारिया, सभी प्रतीक चिन्ह सीएसजे क्लब के सौजन्य से प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों के भी सौजन्य रहे। समापन पर सीएसजे क्लब संरक्षक लालाभाई कप्तान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a Comment