संतो के दर्शन सौभाग्य से मिलते हैं-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 17 at 7.13.34 PM

 

संतो के दर्शन सौभाग्य से मिलते हैं और आज ही के दिन हमारे दोनों युवा रामू भैया ब सुकर्ण भईया का जन्मदिवस है श्री राम की कृपा सदा बनी रहे _ गोविंद भैया परिहार भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिले के महामंत्री एव मध्य प्रदेश के युवा संगठन के सस्थाप्क गोविंद भैया परिहार ने उक्त बात आज भांडेर के ग्राम प्यौल, मुरिया, कुलरिया, पिपुरुआ आदि ग्रामों जन संपर्क करीब आधा दर्जन ग्रामों में मंदिरों पर निवासरत साधु संतों का साल ब श्रीफल से सम्मान किया और पयुल में श्रीमद्भागवत गीता का रसपान किया और मुर्यिया में श्रीरामचरितमानस का भी रसपान किया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के सुपुत्र देवेंद्र प्रताप तोमर रामू भैया का जन्मदिवस है और प्रदेश के गृहमंत्री दतिया के लाडले आदरणीय नरोत्तम दादा मिश्र जी के पुत्र शुक्रण भईया जी का भी जन्म दिवस है इस अवसर पर संतो के दर्शन करना और आप सबके बीच आना सौभाग्य आज ही के दोनों युवाओं का जन्म दिवस है उन पर श्रीराम की कृपा सदा बनी रहे साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों को इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया और साधु संतों का शॉल व श्रीफल से सम्मान किय इसके बाद सैनिकों भाई रवि राजपूत जी की माता जी का भी शॉल व श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान जी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अतर सिंह पटेल मुकेश भार्गव अखिलेश विश्वर्या मंडल के महामंत्री मनोज परिहार भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि नामदेव आदि थे बता दे युवा संवाद कार्यक्रम थयत ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से चलाया जा रहा है जिसमें पूरे महीने भांडेर विधानसभा में निवासरत सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया जाता है इस कार्यक्रम के नगर स्योजक डॉक्टर अजय सेन,एवम ग्रामीण के गोविंद भैया परिहार है

Share This Article
Leave a Comment