जैन कॉलेज ग्राउंड पर चल रहा Premier League Match समाप्त
विदिशा स्थानीय जैन कॉलेज ग्राउंड पर चल रहा विदिशा 11 के तत्वाधान में विदिशा प्रीमियर लीग सीजन 2 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पांचवे दिन चार Match खेले गए।
पहला Match अनस किंग्स इलेवन बनाम देवांश 11 के मध्य हुआ जिसमें अनस किंग्स इलेवन ने आठ ओवर में 107 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवांश 11 ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया।
दूसरा मैच वसीम वॉरियर बनाम मलिक राइडर के मध्य हुआ जिसमें वसीम वॉरियर ने पहले बैटिंग में 116 रन बनाए जवाब में उतरी मलिक राइडर 121 रन और आठ विकेट से Match जीता तीसरा मैच माय 11 बनाम रब चैलेंजर्स के मध्य हुआ जिसमें मां 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर में 55 रन ही बना पाए जवाब में उतरी रब चैलेंजर्स ने आसानी से छह ओवर में ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और तीन विकेट के साथ मैच जीता।
दिन का अंतिम और चौथा Match सिद्धार्थ 11 बनाम थंडर एक वाला के मध्य हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ 11 ने मात्र 69 रन ही आठवां ने बना सकी जवाब में उतरी थंडर एक वाला टीम ने 5 ओवर एक गेंद में ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और नौ विकेट से यह मैच जीता प्रतियोगिता में सभी टीम के लीग मैचेस समाप्त हो चुके अब कल से क्वार्टर फाइनल मैच स्टार्ट हो जाएंगे प्रतियोगिता की आठ टीमों ने नॉकआउट में जगह बना लिए टीम कुछ इस प्रकार हैं
कल से Quarter Final Match प्रतियोगिता शुरू
थंडर एक वाला चौधरी टाइटंस रब चैलेंजर्स देवांश 11 माय 11 आज सुपर जॉइंट्स सिद्धार्थ 11 विकास सुपर किंग्स इन सभी टीमों के बीच यह क्वार्टर फाइनल मैच होंगे।
मैं आज खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने आए हमारे अतिथि रूप में आए अनुज मित्तल जी गौरव माहेश्वरी समिति की ओर से अनिल यादव ,कपिल बलेचा ,पंकज भार्गव,फराज सैयद अहमद , शिवेंद्र भदोरिया , शिवेंद्र दांगी ,भुप्पी सरदार , रविकांत नामदेव सजीब खान, शादाब खान अमन, सौरभ ,तज्वर खान आदि लोग मौजूद रहे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Earth’s evolution and Archeology विषय पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर भैयालाल धाकड़
आंचलिक खबरें