झाबुआ पुलिस की बदमाशों पर सख्त कार्यवाही

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 03 at 4.23.44 PM

 

राजेंद्र राठौर

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बदमाशों में पुलिस का भय कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, हिस्ट्रीसीटर, गुण्डे बदमाशों की चैकिंग एवं स्थाई/फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु बड़े स्तर पर धरपकड़ अभियान चलाया गया।

रातभर चला धरपकड़ अभियान राजेंद्र राठौर

झाबुआ पुलिस ने गुरूवार रात को कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। जिले के सभी थानों, चौकियों का पूरा स्टाफ सड़क पर उतरा। रास्तों पर नाकेबंदी की गई, चैकिंग पाइंट बनाए गए और वारंटियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया। पुलिस टीमों ने तमाम थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों, वारंटियों, निगरानी गुंडे और बदमाशों सहित अपराधियों की सर्चिंग कीWhatsApp Image 2023 02 03 at 4.23.08 PM

उक्त अभियान के तहत जिलें के 08 स्थाई वारंटियों, 02 फरारी वारंटियों एवं 56 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। जिसमें 3,000-3,000/-रू. के 05 ईनाम स्थाई वारंटियों को तामिल किया गया। आबकारी एक्ट के कुल 41 प्रकरण बनाये जाकर 475 लीटर किमती 86,440/-रू. की अवैध शराब को जप्त किया गया है। 07 हिस्ट्रीसीटर को चेक किया गया एवं 20 गुण्डों को चेक किया गया। इस दौरान थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा 01 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। साथ ही 45 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 14,000/-रू. के चालान बनाये गये।

अभियान के दौरान पकड़े गये आरोपी बदीया पिता नग्गा भाबर निवासी झेर जो कि आर्म्स एक्ट में वर्ष 2004 से फरार चल रहा था। आरोपी रामु पिता बाबु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी बावडिया जो की चोरी के अपराध में वर्ष 2005 से फरार चल रहा था। आरोपी कटीया पिता पेमा वसुनिया निवासी झायडा जो कि लूट के अपराध में वर्ष 2009 से फरार चल रहा था। वर्षो से फरार चल रहे आरोपियों को थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा बड़ी की सूझबूझ से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।WhatsApp Image 2023 02 03 at 4.23.09 PM

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अचानक चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है। जिससे बदमाशों में पुलिस का भय रहे। अचानक चलाये गये अभियान से अपराधियों में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस टीम को सतर्क रहकर असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

Share This Article
Leave a Comment