रमेश कुमार पाण्डे
ढीमरखेडा के ग्राम कछारगाँव दोरगानगर के पास स्थित हैण्डपंप का कराया गया सुधार कार्य
जिला कटनी – विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्राम कछारगाँव दोरगानगर के पास विगत छह माह से हैण्ड पम्प बंद होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड कटनी को निर्देशित किया गया।
निर्देश के अनुपालन में सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड स्लीमनाबाद व्दारा स्थल निरीक्षण कर विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्राम कछारगाँव दोरगानगर के पास स्थित हैण्डपंप का सुधार कार्य करवा दिया गया है। जिससे ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।