गुमशुदा बालिका को पुलिस ने दस घंटे में की खोज, परिजनों ने पुलिस के प्रति खुशी जताई

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 18 at 10.19.05 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – बिजराघवगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत थाना बरही में एक बालिका की परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें संबंधित थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र बालिका की खोजबीन जारी की गई और दस घंटे के अंदर पुलिस ने बालिका की खोज कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से परिजनों खुशी जताई एवं पुलिस विभाग की सराहना की गई। थाना प्रभारी ने बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसमें दिनांक 17 मार्च 2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी एसडीपी महोदय बिजरावगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी बरही द्वारा गठित टीम ने थाना बरही के अपराध क्र184/2023 धारा 363 भादवी की गुमशुदा 16 वर्षीय बालिका को 10 घंटे के अंदर दस्तयाब कर बालिका के परिजनों को सकुशल सुरक्षित सोपा गया गठित टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गणेश विश्वकर्मा आरक्षक आशीष पटेल आर अंकित बडगैया सायबर सेल आर शुभम गौतम एवं वाहन चालक रोहित सिंह की भूमिका रही है

Share This Article
Leave a Comment