– ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार सुने तो सुने कौन
अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिला के भरतकूप क्रेशर नगरी वैसे तो हमेशा अबैध खनन के साथ- साथ अबैध रूप से बॉस्टिंग करने में जग जाहिर रहा है लेकिन वर्तमान समय मे पहाड़ो में एनजीटी की नियमो को भी ताक में रखकर अबैध खनन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। पहाड़ो में नियमो से ज्यादा गहराई से पत्थर निकाल लिए गए है । लेकिन खनिज माफियो के साथ साथ खदान संचालकों पर आज तक कोई कार्यवाई नही हो सकी है यही वजह से इनके हौसले इतने बुलन्द है कि अब इसकी धमक से ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़नी लगी है। सारा मामला भरतकूप क्रेशर नगरी के अंतर्गत आने वाले पहाड़ गाटा संख्या 715 के 12 ए का है जंहा खनिज माफियाओं द्वारा ताक में रखकर खुलेआम अवैध ब्लास्टिंग के साथ अवैध खनन का खेल जारी है लेकिन खनिज माफियाओं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है और यही वजह है कि खनिज माफिया ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।बीडर पुरवा निवासी राजाराम ने जिलाधिकारी चित्रकूट से शिकायत करते हुए अवैध खनन के साथ अवैध ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि कुछ खनिज माफियाओं के द्वारा लगातार बीडर पुरवा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पहाड़ में अवैध रूप से ब्लास्टिंग के साथ-साथ अवैध खनन किया जा रहा है अवैध ब्लास्टिंग होने की वजह से पत्थर के टुकड़े घर के अंदर गिरते हैं जिसमें आए दिन घटनाएं होने की शंका बनी रहती है साथ ही खनिज माफियाओं के द्वारा लगातार ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बीडर पुरवा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि लगातार रात्रि होते ही खनिज माफियो का तांडव शुरू हो जाता है। अवैध असलहा के साथ कई वाहनों में खनिज माफिया अपने गुर्गों के साथ आते हैं और गांव वालों को लगातार धमकी दे रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इनके द्वारा खनिज विभाग से व राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी अवैध खनन के साथ अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत की जाती है लेकिन कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है क्योंकि खनिज विभाग के अधिकारी की ही सांठगांठ से अवैध खनन क्षेत्र में फल फूल रहा है ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जिला अधिकारी से ही अब ग्रामीण न्याय की गुहार लगाए हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग पर कार्रवाई नहीं होती तो जल्द ही ग्रामीणों को अपना आशियाना व अपनी जमीन छोड़कर कहीं दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा दूसरी तरफ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अवैध ब्लास्टिंग की वजह से आसपास के खेत भी अब बंजर के रूप में तब्दील होने लगे हैं भरतकूप क्रेशर नगरी के आसपास के क्षेत्र में अब इन दिनों किसानों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि उपजाऊ जमीन बंजर में तब्दील होने लगी है जिसकी वजह से अब आसपास के निवासरत लोगों को अपना परिवार का पालन पोषण करने में भारी समस्या हो रही है लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी और यही वजह है कि अब खुशहाल किसान गरीब होने लगा है क्योंकि किसानों की उपजाऊ जमीन बंजर में तब्दील होने लगी है वही अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह के खनिज माफिया व पर्यावरण के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कब कार्रवाई होगी या फिर इसी तरह किसान की जमीन बंजारों में तब्दील होती रहेगी और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई ना करते हुए किसानों का शोषण कराने की खुलेआम छूट देते रहेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा चित्रकूट के जिला अधिकारी से अब न्याय की गुहार लगाई गई है और उम्मीद है कि जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा।