मनीष गर्ग खबर सतना
चैत्र नवरात्री के आज प्रथम दिन पर, माँ शारदा माता के प्रातः कालीन दिव्य दर्शन एवं महाआरती माँ शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी द्वारा, आज भव्य श्रंगार किया गया.मैहर में नवरात्रि मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने गार्ड के लिए, अपर कलेक्टर ने 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
https://youtu.be/Jcb2XCnllRE
इनकी मदद के लिए 80 पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार नागेन्द्रआशीष शर्मा, हिमांशु शुक्ला, अरूण यादव रामदेव साकेत ने मंगलवार को दोपह 4 बजे ही अपनी आमद होगी दर्ज करा दी। मां शारदा प्रबंध समिति मैहर के प्रशासक एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा एसडीओपी लोकेश डाबरा को संपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। जिले के आला अधिकारी मेले पर निगरानी रखे हुए हैं.

