दीपक विश्वकर्मा
एमसीबी जिला मुख्यालय में रहने वाली 4 नाबालिग छात्रा घर में मोबाइल चलाने को लेकर डांट मिलने पर, घर से बिना बताए चले गए. इसके बाद परिजन काफी तलाश करने के बाद थाने पहुंचे और शिकायत की.
एमसीबी जिला मुख्यालय में रहने वाली 4 नाबालिग छात्रा घर में मोबाइल चलाने को लेकर डांट मिलने पर, घर से बिना बताए चले गए. इसके बाद परिजन काफी तलाश करने के बाद थाने पहुंचे और शिकायत की.
. आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ में रहने वाली चार नाबालिग छात्राएं को घर में परीक्षा के समय मोबाइल चलाने के कारण, डांट मिलने पर घर से बिना बताए चले गए. मामले की शिकायत करने जब परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे, तब पुलिस के द्वारा तत्काल मामले की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक को दी गई. और मामले में पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता ली गई. और मामले में जांच टीम गठित कर, अनूपपुर में जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी,आर कोशाम के द्वारा अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक से बात कर, कोतवाली टीम को अनूपपुर रवाना किया गया. वह अनूपपुर की पुलिस द्वारा नाबालिको को स्टेशन में तलाश कर, बरामद किया गया. और जब मनेंद्रगढ़ की कोतवाली टीम पहुंची तब, नाबालिको को पुलिस टीम को सौंप दिया गया. वापस पहुंच कर पुलिस द्वारा चारों नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंपा गया.