सच्चाई की जीत हुई और षड्यंत्रकारीयों की हार : राजेंद्र बल्ला

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 05 at 75708 PM 1

निसिंग/जोगिंद्र सिंह
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र बल्ला ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता सुप्रीम कोर्ट से बहाल होने की खुशी जाहिर की। उन्होंने हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ नीलोखेड़ी हल्कावासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से साबित हो गया है कि सत्य की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मामले में हुई सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले के निस्तारण तक रोक लगाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा द्वारा रचित षड्यंत्र का आज अंत हो गया, जिसके तहत उन्होंने देश की जनता और राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की थी । यह जीत उस जनसमर्थन की भी है जो राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं ।
उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से लोकतंत्र की जीत हुई है और भाजपा की झूठ की राजनीति पर यह एक करारा प्रहार है । पत्रकारों से बात करते राजेंद्र बल्ला ने कहा कि आज देश में नफरत फैलाने वाले हार गए और देश में एकता और मोहब्बत की जीत हुई है । आज देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है ।
उन्होंने कहा कि लोगों ने अब कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है । भाजपा द्वारा जिस प्रकार से पूंजीपतियों के साथ सांठगांठ पर राहुल गांधी जी के सवालों से डरकर उनकी सदस्यता खत्म करने का जो षड्यंत्र रचा गया उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से आज न्याय की जीत हुई है । इस निर्णय से आम जनमानस किसानों महिलाओं युवाओं और समाज के सभी तबकों में खुशी का संचार हुआ है । सभी वर्गों को उम्मीद है कि राहुल गांधी मोदी सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद में प्रमुखता से आवाज उठाएंगे।

Share This Article
Leave a comment